185 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जब्त
AURANGABAD NEWS.अंबा थाने की पुलिस ने बाइक से शराब लेकर जा रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंबा- देव रोड के नरहर अंबा गांव के समीप से की गयी. उन्होंने बताया कि झारखंड की ओर से अंबा - देव रोड होते हुए शराब की खेप ले जाने की सूचना मिली थी.
प्रतिनिधि, अंबा. अंबा थाने की पुलिस ने बाइक से शराब लेकर जा रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंबा- देव रोड के नरहर अंबा गांव के समीप से की गयी. उन्होंने बताया कि झारखंड की ओर से अंबा – देव रोड होते हुए शराब की खेप ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही जांच अभियान तेज कर दी गयी. इस दौरान एक बाइक से झारखंड निर्मित 300 एमएल की 185 बोतल शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब जब्त होने के बाद बाइक चालक व उस पर सवार दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज अवनीश कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह रिसियप थाना क्षेत्र के नोनीया बिगहा और अविनाश कुमार पाठक अंबा थाना क्षेत्र के नरहर अंबा गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व बाइक जब्त कर थाने लाया गया है. मामले में दोनों के विरुद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 181/25 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
