रफीगंज के कोटवारा गांव से देसी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

AURANGABAD NEWS.रफीगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटवारा गांव में छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में उदय सिंह के पुत्र पवन सिंह और पप्पू सिंह के रूप में हुई है.

By SUJIT KUMAR | December 7, 2025 5:53 PM

प्रतिनिधि, रफीगंज . रफीगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटवारा गांव में छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में उदय सिंह के पुत्र पवन सिंह और पप्पू सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की है. इस मामले में रफीगंज थाने में पदस्थापित एसआइ निरंजन सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्पष्ट किया गया है कि दोनों आरोपितों को हथियार के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया. पुलिस टीम ने पूरी कार्रवाई को बेहद सतर्कता के साथ अंजाम दिया, जिससे कोई भी आरोपित भागने में सफल नहीं हो सका. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि अवैध पिस्टल उनके पास कैसे पहुंची और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है