सीतयोग कॉलेज के 45 छात्रों को मिला प्लेसमेंट

यह प्लेसमेंट 2025 बैच के लिए आयोजित किया गया था. इन छात्रों को डिप्लोमा ऑपरेटर इंजीनियर ट्रेनी और टेक्निकल ट्रेनी के पदों पर नियुक्त किया गया है

By SUJIT KUMAR | April 19, 2025 5:40 PM

औरंगाबाद नगर. सीतयोग कॉलेज एक बार फिर अपने शैक्षणिक गुणवत्ता और औद्योगिक संपर्कों के दम पर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर है. कॉलेज के 45 विद्यार्थियों का चयन देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में विभिन्न तकनीकी पदों पर हुआ है. यह प्लेसमेंट 2025 बैच के लिए आयोजित किया गया था. इन छात्रों को डिप्लोमा ऑपरेटर इंजीनियर ट्रेनी और टेक्निकल ट्रेनी के पदों पर नियुक्त किया गया है. चयनित छात्रों को औसतन 2.4 से 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज दिया गया है. अभिराज राम, आलोक कुमार पांडेय, अमृत राज, दीपक कुमार, शशिकांत कुमार सिंह, मो आजाद, अभियंका कुमारी, अमन कुमार, गोविंद कुमार, हिमांशु राज, लक्ष्मण पासवान, प्रिंस कुमार, रश्मि कुमारी, स्नेहा कुमारी, प्राची कुमारी, साहिल चंद्र, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, करिश्मा कुमारी, रवींद्र कुमार, जूही कुमारी आदि चयनित छात्रों में शामिल है. कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के समन्वयक ने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, संकाय के मार्गदर्शन और कॉलेज की औद्योगिक साझेदारियों का प्रमाण है. चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह और सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने चयनित छात्रों के प्रति हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है