Bhojpuri News : लखनऊ में सड़क हादसे में घायल महिला की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तीन दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
आरा. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तीन दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बुधवार की देर रात उसने घर पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मृतका की पहचान रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के कुरूर गांव निवासी नितेश कुमार सिंह की 28 वर्षीय पत्नी अंजू देवी के रूप में हुई है. वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र के हसन बाजार वार्ड नंबर-1 में मकान बनाकर रह रही थी. मृतका के पति नितेश कुमार सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर को अंजू देवी ट्रेन से दिल्ली के फरीदाबाद स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर जा रही थी. इसी दौरान लखनऊ स्टेशन पर उसकी ट्रेन छूट गयी. ट्रेन छूटने के बाद वह सड़क पार कर रही थी. तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत लखनऊ के रामसागर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से 16 दिसंबर को फोन के माध्यम से परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही परिजन लखनऊ पहुंचे और इलाज के बाद उसे घर ले आए. गुरुवार की सुबह परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे पटना ले जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच बुधवार की देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उसने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने स्थानीय थाने को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. बताया जाता है कि मृतका अपने पीछे दो पुत्र अश्लोक सिंह, निखिल सिंह और एक पुत्री अनुष्का सिंह को छोड़ गई है. घटना के बाद मृतका के घर में रोना-धोना मच गया है और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
