सवारियों से भरा ऑटो पलटा, महिला समेत तीन जख्मी

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 1, 2025 6:11 PM

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. गंभीर हालत में एक युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी राजदेव राय का पुत्र रमेश राय एवं महिला समेत दो अन्य लोग शामिल हैं. इधर, जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि सभी लोग ऑटो पर सवार होकर जमीरा से आरा आ रहे थे. उसी दौरान सपना सिनेमा मोड़ के समीप ऑटो पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है