मुंगेर ने सारण को 93 रनों से हराया

राज्यस्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंंडर-17 खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आज दूसरा मैच मुंगेर बनाम सारण प्रमंडल के बीच खेला गया

By DEVENDRA DUBEY | December 4, 2025 7:34 PM

आरा.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण खेल विभाग एवं जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता 2025-26 का गुरुवार को दूसरा मैच मुंगेर प्रमंडल बनाम सारण प्रमंडल के बीच खेला गया. गुरुवार के मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर आलोक कुमार गौतम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुंगेर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. मुंगेर की ओर से सलामी बल्लेबाज दिव्यांशु और अमोल ने शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति प्रदान किया. दिव्यांशु ने 36 गेंद पर 38 रन, अमोल ने 33 गेंद पर तीन छक्का पांच चौके की मदद से 45 रन बनाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्का दो चौके की मदद से 34 रन बनाया. इस प्रकार मुंगेर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खो कर 187 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सारण की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो फ़राज अहमद ने चार ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया. वहीं, ज्योति राज ने एक विकेट प्राप्त किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए सारण की पूरी टीम 94 रनों पर सिमट गयी और मैच को मुंगेर की टीम ने 93 रनों से जीत लिया. सारण की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अर्पित पांडेय ने 21 रन , रेहान ने 16 रन, रितेश ने 10 रन बनाया बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में प्रवेश नहीं किया. मुंगेर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ ने सर्वाधिक पांच विकेट प्राप्त किया. पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज सौरभ को अंपायरों द्वारा सम्मानित किया गया. इस प्रकार मुंगेर ने यह मैच 93 रनों से सारण को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया. आज के मैच के फिल्ड अंपायर सन्नी कुमार वर्मा , रवि कुमार, थर्ड अंपायर – वेद प्रकाश,फोर्थ अंपायर सुभीत कुमार सिंह,मैच रेफरी – राजीव कमल मिश्रा,स्कोरर कुंदन राज सिंह थे. शुक्रवार का मैच पटना प्रमंडल बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच सुबह 11 बजे से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान आरा में खेल जाएगा.आयोजन के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव विनित राय, भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार उपस्थित थे.इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है