रामपुर में कार में लदी 63.9 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर धराया
चांदी थाने की पुलिस ने रामपुर गांव में की छापेमारी
कोईलवर
. चांदी थाने की पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रामपुर से एक शराब तस्कर को धर दबोचा है. इस दौरान उसके पास से 63.9 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में एक युवक बिक्री के लिए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर आया है. इसके बाद पुलिस ने सूचना का सत्यापन कर टीम भेजकर सशस्त्र बल के साथ रामपुर गांव में छापेमारी कर दी. छापेमारी के दौरान पंकज कुमार सिंह के घर के पास पहुंचते ही एक युवक पुलिस को देखकर धान के खेत की ओर भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. वहीं, दरवाजे पर खड़ी कार पर पुलिस की नजर गयी. पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर तलाशी ली गयी तो कार के अंदर से 8 पीएम 180 एमएल स्पेशल ब्लेंड स्कॉच इंडियन ग्रेन व्हिस्की की कुल 355 बोतलें मिलीं. जिनकी कुल मात्रा 63.900 लीटर पायी गयी. इसके बाद पुलिस ने मौके से रामपुर निवासी अंकित कुमार (19 वर्ष), पिता पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया और कार को भी जब्त कर थाने ले आई.पुलिस ने अंकित के खिलाफ मद्य निषेध उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
