अतिक्रमण हटाने से पहले वेडिंग जोन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट करने की हो रही तैयारी
गड़हनी.
जिले में एक दिसंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है, लेकिन गड़हनी में अभी तक अतिक्रमण अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है. उम्मीद है कि पांच दिसंबर से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया गड़हनी बाजार पर शुरू होगी. गुरुवार को इसके लिये मजिस्ट्रेट व कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी दुकानदारों को अल्टीमेटम दे दिया. वहीं, दो दिनों से माइकिंग भी करायी जा रही है. अतिक्रमण हटने के पहले ही मछली, मिट दुकानदारों को स्थापित करने के लिए बुधवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी वरुण कुमार दुबे ने वेडिंग जोन बनाने के लिये ब्लॉक रोड में जगह का निरीक्षण कर रहे थे, लेकिन अभी बात नहीं बनी है. क्योंकि ब्लॉक रोड में ज्यादा जमीन केसरे हिंद की है और जिला परिषद की है. गड़हनी बाजार पर मछली, मिट बाजार सड़क के किनारे ही लगता है. अतिक्रमण में ये सभी दुकानें हटा जायेंगी. इस सभी दुकानदारों को कही जगह दिया जाए इस उद्देश्य से कार्यपालक पदाधिकारी जगह की तलाश कर रहे हैं. अतिक्रमण हटाने की तैयारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व अंचल सीओ मिलकर कर रहे हैं. सात दिसम्बर तक दुकानदारों से अतिक्रमण खाली करा दिया जायेगा. गड़हनी में अतिक्रमण हटाने के लिये दो जोन में बांटा गया है. बनास नदी पुल के दक्षिण व बनास नदी के उतर सब्जी बाजार, दोनों तरफ अलग-अलग टीम की तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
