अतिक्रमण हटाने के लिए सरकारी अमीन ने की मापी

पंचायत क्षेत्र में वर्षों से सरकारी भूमि पर किया गया है अतिक्रमण

By DEVENDRA DUBEY | December 4, 2025 6:32 PM

शाहपुर.

जिला प्रशासन के निर्देश पर शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में वर्षों से सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की दिशा में अंचलाधिकारी आनंद प्रकाश की देखरेख में सरकारी अमीन द्वारा अतिक्रमित भूमि की मापी का कार्य कराया जा रहा है.

मंगलवार व बुधवार को मेन रोड एनएच 84 का मापी करायी गयी. उन्होंने बताया कि भूमि का सीमांकन कार्य करीब पूर्ण हो चुका है और अब चिह्नित अतिक्रमित क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. इस अभियान के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह तैयार है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक बंदोबस्त किये गये हैं. प्रशासन का लक्ष्य है कि बिना किसी बाधा के इस महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जाये.

हालांकि, इस मापी अभियान के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी और असंतोष व्यक्त किया है. उनका आरोप है कि मापी प्रक्रिया में निष्पक्षता का अभाव रहा है. आरोप लगाने वाले नागरिकों का कहना है कि “पावर पहुंच वाले मजबूत लोगों” को सहायता और रियायतें दी जा रही हैं. जबकि “कमजोर और गरीब लोगों” को थोड़ी भी रियायत नहीं दी जा रही है. इस कथित भेदभाव को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है. उनका तर्क है कि हम प्रशासन के साथ हैं, लेकिन अतिक्रमण एक समान सबका हटाया जाना चाहिए, जिससे सभी वर्गों का विश्वास बना रहे. इधर, नगर में असंतोष का एक कारण यह भी है कि अतिक्रमण हटाये जाने से पहले नगर पंचायत द्वारा वेंडर जोन विकसित करने की कोई योजना क्रियान्वित नहीं की गयी है. नगर पंचायत क्षेत्र में कई गरीब परिवार अपनी आजीविका चलाने के लिए इन्हीं अतिक्रमित स्थानों पर छोटी दुकानें या ठेले लगाते हैं. वेंडर जोन के अभाव में उन्हें अतिक्रमण हटाये जाने के बाद रोजी-रोटी का संकट झेलना पड़ेगा. ऐसे में इन गरीब परिवारों में भारी मायूसी छाई हुई है. उनका मानना है कि सरकार को पहले उनके पुनर्वास और वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार करना चाहिए था, ताकि उन्हें अचानक बेरोजगार होने की स्थिति से बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है