15 लीटर देसी शराब के साथ बाइक जब्त, धंधेबाज फरार

हसनबाजार थाने की पुलिस ने कातर गांव में की कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | December 4, 2025 6:52 PM

पीरो

. हसनबाजार थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कातर गांव से 15 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया. हालांकि शराब ले जा रहा धंधेबाज पुलिस को देख मौके से फरार हो गया.

इसकी जानकारी देते हुए हसनबाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम कातर स्थित एसबीआइ की शाखा के समीप पहुंची, तो एक बाइक सवार पुलिस को देख बाइक वहीं छोड़ भाग निकला. इसके बाद पुलिस टीम ने उक्त बाइक की तलाशी ली तो बाइक की डिक्की से 15 लीटर महुआ शराब बरामद हुई. शराब बरामद होने के बाद पुलिस टीम शराब के साथ बाइक को भी जब्त कर ली है. उक्त शराब को ले जा रहे धंधेबाज की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है