बालू लदा ट्रैक्टर दुकान में घुसा, दुकानदार बाल-बाल बचा

अखगांव बाजार की सड़क चार घंटे रही जाम, व्यवसायियों का फूटा गुस्सा

By DEVENDRA DUBEY | December 4, 2025 7:22 PM

संदेश.

थाना क्षेत्र के अखगांव बाजार में गुरुवार को बालू लदा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर शिवानी जेनरल स्टोर की दुकान में घुस गया. घटना में दुकानदार को दाहिना पैर में काफी चोट लगी है, जिसे स्थानीय अस्पताल संदेश में इलाज कराया गया. जबकि दुकान का काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस की 112 टीम के अनुसार उक्त ट्रैक्टर को अवैध बालू ढोने की सूचना पर रोका गया था. इसी दौरान चालक जबरन ट्रैक्टर स्टार्ट कर तेजी से भागने लगा, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में जा घुसा. घटना के बाद गुस्साये व्यापारियों ने अखगांव बाजार की सड़क को लगभग चार घंटे तक जाम कर जोरदार हंगामा किया. व्यवसायियों का आरोप था कि अखगांव बाजार के बाहर नासरीगंज–सकड्डी मुख्य सड़क का बाइपास बने होने के बावजूद अवैध बालू कारोबारी दिन-रात ट्रैक्टरों को बाजार की भीड़भाड़ वाली सड़क से तेज रफ्तार में निकालते रहते हैं. स्थानीय थाना पुलिस और खनन विभाग पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदेश संजीव कुमार और चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने जाम कर रहे व्यवसायियों से बातचीत कर सड़क खाली कराने का प्रयास किया . इस दौरान उग्र भीड़ ने ट्रैक्टर चालक को बंधक बना रखा था, जिसे पुलिस ने सुरक्षित छुड़वाया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है