हत्या के प्रयास में फरार आरोपित गिरफ्तार

नवादा थाना पुलिस ने कायमनगर से किया गिरफ्तार

By DEVENDRA DUBEY | December 4, 2025 6:49 PM

आरा.

नवादा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर गांव स्थित उसके घर से बुधवार को की. गिरफ्तार आरोपित गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर गांव निवासी बूटन चौधरी का पुत्र भरत यादव है.

बता दें कि बीते 11 नवंबर को नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिण रमना रोड स्थित होटल के समीप बाइक सवार तीन युवकों द्वारा नवादा थाना क्षेत्र के डाक्टर ईसा गली निवासी बिंदेश्वरी शर्मा के पुत्र राजू कुमार शर्मा की पिटाई कर दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इसके बाद उनके द्वारा भारत यादव सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसी समय से उक्त आरोपित फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है