विषपान करने से महिला समेत दो की हालत बिगड़ी
हसनबाजार थाना क्षेत्र के बसमनपुर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में हुई घटना
आरा
. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को विषपान करने से महिला समेत दो की हालत बिगड़ गयी. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना जिले के हसनबाजार थाना क्षेत्र के बसमनपुर गांव की है, जहां शुक्रवार की दोपहर एक युवक ने विषपान कर लिया, जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गयी. जानकारी के अनुसार उक्त युवक हसनबाजार थाना क्षेत्र के बसमनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय राजशेखर सिंह है.बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर घरेलू विवाद को लेकर गुस्से में आकर उसने विषपान कर लिया. जबकि दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव की है, जहां शुक्रवार की सुबह पति द्वारा पिटाई करने पर महिला ने विषपान कर लिया. उक्त महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी 28 वर्षीया नगमा है. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद को लेकर बराबर झगड़ा होता रहता है. शुक्रवार की सुबह घरेलू विवाद में उसके पति द्वारा उसकी पिटाई कर दी गयी, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने विषपान कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
