महाराष्ट्र पुलिस ने छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट मामले में नाबालिग को पकड़ा

महाराष्ट्र पुलिस ने नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला में छापेमारी कर आरोपित को पकड़ा

By DEVENDRA DUBEY | December 1, 2025 6:54 PM

आरा.

महाराष्ट्र पुलिस ने नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला में छापेमारी कर छेड़खानी एवं पॉक्सो एक्ट मामले में फरार चल रहे नाबालिग को निरुद्ध किया. इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ महाराष्ट्र ले गयी.

बताया जाता है कि महाराष्ट्र के पालघर विरार जिले के अरनाला पुलिस स्टेशन में उक्त नाबालिग के खिलाफ छेड़खानी एवं पॉक्सो एक्ट के प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज उपरांत महाराष्ट्र की अरनाला पुलिस रविवार को आरा पहुंची और नवादा थाना पुलिस के सहयोग से उसे थाना क्षेत्र करमन टोला मुहल्ले से पकड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है