कोटा से लायी जा रही लाखों रुपये की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल के पास स्टेशन के नजदीक पकड़े गये तीनों तस्कर तीनों के पास से 91.55 ग्राम हेरोइन, चार हजार रुपये और आइफोन सहित चार मोबाइल जब्त कोटा से हेरोइन की खेप लेकर आरा सहित आसपास के इलाके में करते थे बिक्री
आरा
. नवादा थाने की पुलिस ने ट्रेन के जरिए राजस्थान से हेरोइन की तस्करी का खुलासा करते हुए तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 91.55 ग्राम हेरोइन और चार हजार रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं. आइफोन सहित चार मोबाइल जब्त किये गये हैं. एसटीएफ की सूचना पर तीनों को नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल के नजदीक रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया है. गिरफ्तार तस्करों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के छोटा कल्याणपुर गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र रितेश कुमार उर्फ सोनू, दामोदर सिंह के पुत्र विक्की कुमार और उसी थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर बड़का गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र रितेश कुमार शामिल हैं. इनमें रितेश कुमार उर्फ सोनू कोटा से हेरोइन लेकर ट्रेन से आरा पहुंचा था. एसपी मिस्टर राज ने बताया कि सात दिसंबर को एसटीएफ की ओर से सूचना मिली कि दो-तीन लड़के हेरोइन की खरीद बिक्री के लिए बिहारी मिल रेलवे स्टेशन के नजदीक आ रहे हैं. रितेश कुमार उर्फ सोनू नामक एक युवक ट्रेन से दूसरे राज्य से हेरोइन की खेप लेकर आरा आ रहा है. सूचना के आधार पर तस्करों की गिरफ्तारी और हेरोइन की बरामदगी को लेकर थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी एवं मजिस्ट्रेट के रूप में प्रभारी अंचल निरीक्षक विष्णु देव सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में शामिल दारोगा दीपक कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत बिहारी मिल रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे. तब बाइक सवार दो युवक आते दिखे. कुछ देर बाद ट्रेन से उतरा एक युवक तेजी से बाइक सवार लड़कों के पास पहुंचा. तब संदेह के आधार पर तीनों को पकड़ कर पूछताछ करनी शुरू की गयी. उस दौरान रितेश कुमार उर्फ सोनू के पास से 88 .55 ग्राम हेरोइन, 22 सौ रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद किया गया. वहीं, रितेश कुमार के पास से पान मसाला की तीन पुड़िया से करीब तीन ग्राम हेरोइन, 1820 रुपये नकद और आइफोन सहित दो मोबाइल, जबकि विक्की कुमार के पास से दो आइफोन सहित तीन मोबाइल बरामद किये गये. पूछताछ में रितेश कुमार उर्फ सोनू ने बताया कि वह कोटा से दुर्गा शंकर नाम के शख्स के पास से हेरोइन खरीद कर लाता है और रितेश एवं विक्की के साथ आरा सहित आसपास के इलाके में बेचता है.कुछ दिन पहले ही उसने एक लाख रुपए दुर्गा शंकर को पैसे भेजा था.उसके बाद वह हेरोइन लेने कोटा गया था.रितेश कुमार ने भी बताया कि उनके द्वारा पूर्व में भी दुर्गा शंकर से हेरोइन की खरीद कर बेचते हैं. आवश्यकता पड़ने पर दुर्गा शंकर के मोबाइल पर पैसे भेजने पर वह रितेश कुमार उर्फ सोनू द्वारा हेरोइन भेज देता है. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
