हत्या के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

गजराजगंज ओपी पुलिस ने चौकीपुर गांव से किया गिरफ्तार

By DEVENDRA DUBEY | December 1, 2025 5:59 PM

आरा.

गजराजगंज ओपी पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी जगदीशपुर थाना क्षेत्र इलाके से रविवार की रात हुई. गिरफ्तार आरोपित गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव निवासी स्व. प्रदीप पासवान का पुत्र गोविंद पासवान है.

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. बता दें कि गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव निवासी स्व.चंद्रदेव पासवान का 22 वर्षीय पुत्र बैजू कुमार पासवान बेंगलुरू स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह गांव आया था. 21 सितंबर को वह अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था. 22 सितंबर की सुबह उसकी हत्या कर फेंका गया शव गांव के बगीचे से बरामद किया गया था. इस संबंध में मृतक के भाई वीरू कुमार द्वारा गांव के गोविंद पासवान, चितरंजन, मनोरंजन एवं अभिरंजन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है