Bhojpuri News : ”मेरा युवा भारत” खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

मेरा युवा भारत भोजपुर द्वारा पांच प्रखंडों में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल समापन के उपरांत जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 20, 2025 10:54 PM

आरा. मेरा युवा भारत भोजपुर द्वारा पांच प्रखंडों में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल समापन के उपरांत जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी निकिता सिंह ने की. प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों का सर्वप्रथम माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया. इसके बाद वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना आरा के प्रांगण में एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. दूसरे दिन पुरुष वर्ग में 1600 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद, जबकि महिला वर्ग में 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद प्रतियोगिताएं करायी गयीं. महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता भी बड़े उत्साह एवं खेल भावना के साथ संपन्न हुई, जिसमें उदवंतनगर की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्य विजय जैन, भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं श्री हिमांशु शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी उपस्थित रहे. अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, टीम भावना एवं आत्मविश्वास का विकास होता है. समारोह में फुटबॉल, महिला कबड्डी एवं एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं माय भारत टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सरिता शर्मा तथा मेरा युवा भारत भोजपुर के स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है