अतिक्रमण हटाने के विरोध में जगदीशपुर नगर में विरोध मार्च और नुक्कड़ सभा

राजद नेता पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि मैं गरीबों के घर और फुटपाथी दुकानों के ठेला पर बुलडोजर चलाने का घोर निंदा करता हूं

By DEVENDRA DUBEY | November 28, 2025 7:00 PM

जगदीशपुर.

गुरुवार को शहर से अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथी दुकानों और गरीबों पर चलाये जा रहे बुलडोजर के विरुद्ध विरोध मार्च और नुक्कड़ सभा की गयी. जगदीशपुर नगर पंचायत बाजार में चौक चौराहे पर नुक्कड़ सभा करते हुए राजद नेता पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि मैं गरीबों के घर और फुटपाथी दुकानों के ठेला पर बुलडोजर चलाने का घोर निंदा करता हूं. बिहार के लोगों ने डबल इंजन की सरकार को अपार बहुमत गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाने के लिए नहीं दिया है, बल्कि गरीबों को बसाने, युवाओं को नौकरी और रोजगार देने, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य देने के लिए दिया था. सरकार को बुलडोजर चलाना है, तो भ्रष्ट पदाधिकारियों पर चलाए न कि निरीह जनता पर. जगदीशपुर नगर पंचायत बाजार के साथ प्रखंड, जिला के बाजार पर फुटपाथी दुकानों और गरीबों को घर पर बुलडोजर चलाने के पहले उन्हें बसाने का प्रबंध सरकार और जिला प्रशासन करे. जगदीशपुर, भोजपुर और बिहार के अंदर हजारों एकड़ किसानों का धान का फसल क्षति हुआ है लेकिन उन्हें देखने का फुर्सत नहीं है. विरोध मार्च और नुक्कड़ मे नायक सिंह, श्रीराम सिंह, लालजी सिंह, मंजी सिंह, जमील खा, पिंटू सिंह, बिनोद यादव, रोहित चौबे सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है