Bhojpuri News : पीएम आवास योजना की लंबित किस्तों का करें भुगतान

नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 18, 2025 10:38 PM

जगदीशपुर. नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने की. बैठक में नवनिर्वाचित विधायक भगवान सिंह कुशवाहा और एसडीएम संजीत कुमार भी मौजूद रहे. बैठक में नगर के विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रमुख चौक-चौराहों, बस पड़ावों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना में लंबित प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि जल्द लाभुकों के खातों में भेजने के निर्देश दिये गये. साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्याएं साझा की. वार्ड संख्या 17 की पार्षद कशिश कुमारी सोनी ने खराब स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने की मांग उठायी. उपमुख्य पार्षद धनपुरा देवी, जेइ रौशन कुमार पांडेय, वार्ड पार्षद नरगिस खातून, बजरंगी कुशवाहा, उमा देवी, अन्नपूर्णा देवी, शोभा देवी, रंजीत राज, सुनीता देवी, गोविंदा कुमार, डोली देवी, अनीता देवी, रुस्तम अली, अनारूल हक, सुमित्रा देवी, जरीना खातून सहित अन्य भी बैठक में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है