”हर बच्चा होगा स्कूल का हिस्सा” अभियान के तहत शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आज

सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा

By DEVENDRA DUBEY | November 28, 2025 7:26 PM

पीरो.

”निपुण बनेगा बिहार हमारा तथा हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा” अभियान के तहत शनिवार को सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों को विशेष निर्देश जारी किया गया है. जारी पत्र में कहा गया है कि ”निपुण बनेगा बिहार हमारा तथा हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा” अभियान के संदेश को प्रत्येक अभिभावक तक पहुंचाना है, ताकि बच्चे नियमित रूप से विद्यालय से जुड़े रहें और किसी भी बच्चे की शिक्षा बाधित न हो. संगोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों की सीखने की प्रगति, भाषा व गणित में निपुणता की स्थिति, विद्यालय द्वारा किये जा रहे शैक्षणिक प्रयासों तथा समावेशी शिक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी अभिभावकों के साथ साझा की जायेगी. गोष्ठी में अधिक से अधिक अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रधानाध्यापक उन्हें छात्र-छात्राओं के माध्यम से बजाप्ता इस अनुरोध के साथ निमंत्रण पत्र भेजेंगे कि निर्धारित तिथि को गोष्ठी में उपस्थित होकर अपने बच्चों की अधिगम स्थिति, उपस्थिति, आवश्यक सहयोग तथा आगे की शैक्षणिक योजनाओं पर सार्थक संवाद में हिस्सा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है