Bhojpuri News : शिक्षक की हत्या में बेटे पर नामजद प्राथमिकी, आरोपित फरार

टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा अमीर टोला मुहल्ले में गुरुवार की शाम हुई प्राइवेट शिक्षक की हत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 20, 2025 10:40 PM

आरा. टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा अमीर टोला मुहल्ले में गुरुवार की शाम हुई प्राइवेट शिक्षक की हत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मृतक की बेटी पुष्पा कुमारी के बयान पर मृतक के बड़े बेटे समरदीप कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार की शाम समरदीप कुमार अपने पिता सचिंद्र नाथ प्रसाद और मां नीता देवी से संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था. इस पर पिता ने कहा कि अभी पांच बेटियों की शादी बाकी है, इसलिए हिस्सा देना संभव नहीं है. इसी बात को लेकर आरोपी गाली-गलौज करने लगा. आरोप है कि आरोपी ने घर के बाहर बैठे पिता को जबरन अंदर ले जाकर कमरे में बंद कर बेरहमी से मारपीट की. शोर सुनकर जब परिवार के अन्य सदस्य उन्हें बचाने पहुंचे तो आरोपित उन्हें भी मारने के लिए दौड़ पड़ा. इसके बाद वह घायल अवस्था में पिता को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया और धमकी दी कि किसी ने ताला खोला तो जान से मार देगा. कुछ देर बाद आरोपी वापस लौटा और परिजनों की काफी विनती के बाद दरवाजा खोला. कमरे में प्रवेश करते ही परिजनों ने सचिंद्र नाथ प्रसाद को मृत अवस्था में पड़ा पाया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टाउन थाने की पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है