गांव के तीन घरों में एक ही रात चोरी की घटना से दहशत

नकदी व कीमती सामान की चोरी, पुलिस ने की छानबीन

By DEVENDRA DUBEY | November 28, 2025 7:31 PM

बिहिया

. बिहिया थाना क्षेत्र के कुंअरदह गांव में गुरुवार की रात चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. चोर घरों में छत के रास्ते उतरकर नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के कीमती सामान की चोरी कर ली और आराम से चलते बने. चोरी की यह घटना कुंअरदह गांव के विजेंद्र सिंह, मो. बसरूद्दीन और मो. सिराजुद्दीन के घरों में घटित हुई. जानकारी के अनुसार ठंड के मौसम में घरों के लोग जब सोये हुए थे. इसी दौरान छत के रास्ते चोर घरों में उतरकर बड़े ही आराम से कमरे की तलाशी ली और नकदी, गहने व अन्य कीमती सामान लेकर चलते बने. शुक्रवार की सुबह में लोगों को जब मामले की जानकारी हुई, तो पुलिस को सूचना दी गयी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की. वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि गत एक माह के अंदर गांव में चोरी की यह तीसरी घटना घटित हुई है. बताया कि इसके पहले विश्वनाथ राम व मो. सफी के घर में चोरी हुई थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी परंतु अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है