Bhojpuri News : शहर में संपत्ति विवाद में पिता को पीटकर कर मार डाला
टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा अमीर टोला मुहल्ले में गुरुवार की देर शाम एक गंभीर घटना घटी, जिसमें संपत्ति विवाद के दौरान पुत्र पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया गया है.
आरा. टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा अमीर टोला मुहल्ले में गुरुवार की देर शाम एक गंभीर घटना घटी, जिसमें संपत्ति विवाद के दौरान पुत्र पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतक, 62 वर्षीय विश्वनाथ प्रसाद प्राइवेट शिक्षक थे और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे, घर में ही पुत्र समरदीप कुमार के हाथों मारे गये. घटना के समय पिता-पुत्र के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर तीखी बहस हुई. समरदीप कुमार ने कमरे में बंद कर लाठी-डंडे से अपने पिता को पीटा और फिर मौके से फरार हो गया. परिवार के भतीजे संटू कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से ही बड़ा बेटा संपत्ति बंटवारे को लेकर बार-बार झगड़ा करता था. घटना के तुरंत बाद मृतक की बेटी ने पिता की लाश देखी और स्थानीय थाना को सूचना दी. टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. प्रारंभिक जांच में शरीर पर स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाये गये हैं, जिससे मौत का कारण अभी अस्पष्ट है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा. मृतक के परिवार में पत्नी नीता देवी, तीन पुत्र और पांच पुत्रियां हैं. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सभी सदस्य शोक में डूबे हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है. स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर आक्रोश और चिंता का माहौल है. पुलिस ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
