मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिले के 20 हजार लाभुकों के खातों में गयी राशि

प्रति लाभुक 10 हजार रुपये खाते में किया गया ट्रांसफर

By DEVENDRA DUBEY | November 28, 2025 6:09 PM

आरा.

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत राज्य की 10 लाख महिला लाभुकों के खातों में 10,000 प्रति लाभुक की दर से कुल 1,000 करोड़ की राशि हस्तांतरित की. भोजपुर जिले की लगभग 20,000 महिलाओं को भी इस योजना के तहत राशि प्रदान की गयी. राज्यस्तरीय इस कार्यक्रम का भोजपुर जिला मुख्यालय सहित सभी 14 प्रखंडों में सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की तथा योजना से हुए सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण पर अपने सकारात्मक अनुभव साझा किये. उप विकास आयुक्त भोजपुर ने बताया कि योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता से महिलाओं की आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है तथा उनके आर्थिक सशक्तिकरण में प्रभावी वृद्धि हुई है. समाहरणालय सभागार, भोजपुर में हुए इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला लाभुकों के खातों में राशि अंतरण किया गया.मौके पर विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, (बड़हरा), विधायक राधा चरण साह (संदेश), विधायक महेश पासवान (अगिआंव), उप विकास आयुक्त,विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला परियोजना प्रबंधक जीविका सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं लगभग 100 जीविका दीदी उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है