Bhojpuri News : डीडीसी ने की समीक्षा बैठक और किया निरीक्षण

तरारी प्रखंड में डीडीसी गुंजन सिंह ने प्रखंड सभागार में सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 18, 2025 10:41 PM

तरारी. प्रखंड में डीडीसी गुंजन सिंह ने प्रखंड सभागार में सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पंचायत स्तर की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये. सभी प्रतिनिधियों ने विकास योजनाओं, जनकल्याण कार्यक्रम, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, पशुपालन और खाद्यान्न वितरण से जुड़ी समस्याएं रखीं. डीडीसी ने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक मनोरंजन पांडेय, बीडीओ कुंदन कुमार, चिकित्सा और पशु चिकित्सा अधिकारी सहित सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के बाद डीडीसी ने विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्र, डब्लूपीयू और पैक्स गोदामों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई, अभिलेख संधारण तथा खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है