Bhojpuri News : मुख्य सचिव ने बड़हरा प्रखंड के फ्लोटिंग हाउस का किया निरीक्षण
बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत नरगदा पंचायत के मौजमपुर गांव में निर्मित फ्लोटिंग हाउस का निरीक्षण किया.
आरा. बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत नरगदा पंचायत के मौजमपुर गांव में निर्मित फ्लोटिंग हाउस का निरीक्षण किया. यह फ्लोटिंग हाउस पर्यटन विकास, सामुदायिक गतिविधियों के प्रोत्साहन, जल संसाधनों के सतत उपयोग और बाढ़ प्रबंधन के उद्देश्य से विकसित किया गया है. निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने फ्लोटिंग हाउस की संरचना, संचालन और रख-रखाव के साथ-साथ जल संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के प्रयासों का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने इस अवसर पर जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक पहलों की जानकारी प्रस्तुत की. इसमें नव प्रेरणा टोला योजना, सड़क निर्माण, नाली-गली निर्माण, महादलित स्वच्छता एवं शौचालय निर्माण, तरल और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जीविका ग्राम संगठन भवन, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, पक्के आवास और राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण जैसी गतिविधियां शामिल थीं. मुख्य सचिव को महिला सशक्तिकरण और कन्या रत्न योजना की प्रगति और सामाजिक प्रभाव से भी अवगत कराया गया. उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह ने तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पात्र लाभुकों तक पहुंचाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
