आंगनबाड़ी केंदों पर पोषाहार वितरण में हो रही धांधली

बीस सूत्री के अध्यक्ष ने डीएम को लिखा पत्र, जांच की मांग

By DEVENDRA DUBEY | November 28, 2025 7:07 PM

पीरो.

पीरो प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अक्षय लाल चौधरी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में गत अक्तूबर माह में पोषाहार का वितरण नहीं होने के मामले की जांच कराने की मांग की है.

जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा है कि पीरो प्रखंड में समेकित बाल विकास परियोजना में सरकारी राशि की जमकर लूट हो रही है, जिसमे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व संबंधित कर्मियों की संलिप्तता है. पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि बाल विकास परियोजना अंतर्गत प्रत्येक माह उपलब्ध कराए जाने वाले पोषाहार की राशि की लूट हो रही है. गत अक्तूबर महीने में किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार का वितरण नहीं किया गया है. उन्होंने जिलाधिकारी से एक निष्पक्ष जांच टीम गठित कर आरोपों की जांच कराने की मांग की है. दूसरी ओर पीरो सीडीपीओ सुनीता तिवारी व उनके कार्यालय के कर्मियों ने तमाम आरोपों को निराधार व द्वेषपूर्ण बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है