Bhojpuri News : पशु बांझपन निवारण शिविर में 240 पशुओं का हुआ इलाज

पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के अंतर्गत पीरो प्रखंड की जितौरा पंचायत में पशु बांझपन निवारण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 20, 2025 10:27 PM

पीरो. पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के अंतर्गत पीरो प्रखंड की जितौरा पंचायत में पशु बांझपन निवारण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. पशु चिकित्सक डाॅ पल्लवी सिन्हा की देखरेख में आयोजित इस शिविर में मौजूद चिकित्सकों द्वारा 80 पशु पालकों के कुल 240 पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया. पशु बांझपन निवारण सह जागरुकता शिविर का उद्घाटन जितौरा जंगल महाल पंचायत की मुखिया कुमारी अर्पणा सिन्हा व पशु चिकित्सक डा. पल्लवी सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुखिया श्रीमती सिन्हा ने कहा कि यह इलाका कृषि व पशुपालन के मामले में काफी प्रगतिशील है. यहां के पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए ऐसे विशेष शिविर की आवश्यकता महसूस होती रही है. पशुपालन विभाग के इस कदम से पशुपालकों को काफी सुविधा मिलेगी. वहीं डाॅ पल्लवी सिन्हा ने कहा कि पशु पालकों को उनके पशुओं के इलाज के लिए पीरो स्थित पशु चिकित्सालय में हर समय आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.उन्होंने कहा कि दुधारु पशुओं को बांझपन से बचाने के लिए उन्हें प्रत्येक चार महीने के अंतराल पर कीडे की दवा, संतुलित आहार और सही समय पर कृत्रिम गर्भाधान आवश्यक है. उचित देखभाल से पशुओं में बांझपन को दूर किया जा सकता है. शिविर में पशु पालकों को सेक्स सॉर्टेड सीमेन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही पशुओं को भूख लगने, दूध बढ़ाने तथा कई अन्य रोगों की दवा उपलब्ध कराई गयी.उ न्होंने पशुपालकों को सुझाव दिया कि पशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श के लिए कभी भी मवेशी अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं. इस मौके पर कई चीइतस कर्मी और पशुपालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है