संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप

पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

By PRAPHULL BHARTI | November 6, 2025 7:00 PM

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के बनगामा वार्ड संख्या 13 में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. हालांकि मृतका के परिजनों ने पति पर जहर देकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के भाई ने पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व रबीना की शादी बनगामा वार्ड संख्या 13 निवासी मो शाहिद के साथ हुई थी. शादी में अपनी क्षमता अनुसार दहेज दिया गया था, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. शाहिद व उसके परिवार वाले रबीना को मायके से रुपये व सामान लाने के लिए लगातार प्रताड़ित करता था. मना करने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी. नजीर ने बताया कि बुधवार देर रात चाची के मोबाइल पर शाहिद का फोन आया. उसने कहा कि आपकी बेटी मर गयी है. . सूचना मिलते ही परिजनों के साथ ससुराल पहुंचे देखा कि लोगों भी भीड़ जमा थी. रबीना का शव कमरा में पड़ा था. परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही एफएसएल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. प्रारंभिक जांच में जहर खाने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है