विस चुनाव के लिए वाहनों की जब्ती शुरू

अधिक से अधिक वाहनों को करें जब्त

By PRAPHULL BHARTI | November 8, 2025 7:11 PM

नरपतगंज. 11 नवंबर 2025 को होने वाले नरपतगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर नरपतगंज प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर वाहनों की जब्ती की जा रही है. वहीं प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन कार्यालय में बीडीओ की मौजूदगी में कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर विधानसभा चुनाव को देखते हुए अधिक से अधिक वाहन जब्त करने सहित कई मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया. इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा नरपतगंज थाना के समीप बने चेक पोस्ट पर दिन भर वाहनों की जब्ती की गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर अधिक से अधिक चार चक्का वाहन जब्त किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है