समय सीमा के अंदर प्रपत्रों को करें अपलोड : डीएम

डीएम ने पुनरीक्षण संबंधी कार्यों का किया निरीक्षण

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 10, 2025 8:22 PM

अररिया. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी कार्यों का जायजा लेने के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने गुरुवार को फारबिसगंज व नरपतगंज प्रखंड का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिले में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी कार्यों के अद्यतन स्थिति की जायजा लिया. मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, फारबिसगंज सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी गणना प्रपत्रों के अपलोडिंग की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. इस कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी लंबित व प्राप्त प्रपत्रों को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश उन्होंने दिया. उन्होंने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी कार्यों का सतत पर्यवेक्षण व अनुश्रवण करते हुए इसकी सफलता सुनिश्चित करायें. जिलाधिकारी ने प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को गणना प्रपत्र भरने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है