50 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
दोनों युवकों को बथनाहा पुलिस को सौंपा
बथनाहा. एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा की सीमा चौकी पत्थरदेवा कैंप के अधिकारी व जवानों ने बुधवार की शाम 50 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों युवक भारतीय सीमा से नेपाल की ओर बाइक से जा रहे थे. एसएसबी का पेट्रोलिंग पार्टी को देखने के बाद दोनों युवक काफी तेज रफ्तार से बाइक को भगाने लगा. इसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी को शक हुआ तो उनलोगों ने बाइक सवार का पीछा किया. बाइक सवार ने एसएसबी को पीछा करता देख हनुमान मंदिर के पास बाइक को बांस की झाड़ी में छोड़कर कर नेपाल की ओर भागने लगा. जवानों ने खदेड़ कर दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अम्हारा निवासी राहुल कुमार मंडल व नेपाल सुनसरी जिले के साहेबगंज निवासी रूपेश कुमार की तलाशी लेने पर 50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. एसएसबी ने बताया कि दोनों युवक को बथनाहा पुलिस को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
