3.23 लाख नेपाली रुपयों के साथ दो युवक गिरफ्तार

दोनों ने कहा, भीख मांग इकट्ठे किये इतने रुपये

By PRAPHULL BHARTI | November 14, 2025 6:39 PM

जोगबनी. शुक्रवार को भारत-नेपाल सीमा पर जोगबनी बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में हुई चेकिंग के दौरान एक भिखारी व उसके भाई के झोले से 3,23,150 नेपाली रुपये व चार मोबाइल फोन बरामद हुआ. पकड़े गये दोनों युवकों की पहचान सलीम व अरबाज निवासी राजोखर जिला अररिया के रूप में हुई है. एसएसबी ने बताया कि सीमा पर संदिग्ध रूप से घूमते देख एसएसबी की टीम ने दोनों को रोककर जब तलाशी ली तो झोले से भारी मात्रा में नकदी व मोबाइल मिले. भारी मात्रा में राशि व मोबाइल मिलने के बाद एसएसबी की टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. वहीं गिरफ्तार दोनों युवक ने कहा कि वे नेपाल के काठमांडू से आ रहे हैं. दोनों भाई हैं. एक युवक ने कहा कि वे वहीं होटल में काम करता है. वहीं दूसरे दिव्यांग युवक ने बताया की वे भीख मांगता है. भीख मांगकर इतनी राशि उसने जमा की है. वहीं एसएसबी अधिकारी दोनों गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है