202 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 7, 2026 8:38 PM

अररिया. आरएस थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर अररिया रानीगंज मार्ग रेलवे फ्लाइ ओवरब्रिज के पास से 202 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक सोहराब उर्फ छोटू के विरूद्ध पूर्व से आरएस थाना में कई मामला दर्ज हैं. सदर एसडीपीओ सुशील कुमार के निर्देश पर आरएस थानाध्यक्ष अंकुर के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने दो युवकों को पकड़कर युवक की जांच की गयी तो उनके पास से दो अलग-अलग मादक पदार्थ (स्मैक) की पुड़िया बरामद हुआ, जो 202 ग्राम की थी. जिसके बाद दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि रजोखर वार्ड संख्या 05 निवासी सोहराब उर्फ छोटू व चक्रदाह वार्ड संख्या 08 निवासी मकतुर को गिरफ्तार किया गया. बरामद स्मैक के संदर्भ में बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज का पता किया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया गिरफ्तार सोहराब उर्फ छोटू के विरुद्ध आरएस थाना में पूर्व से कई आपराधिक मामला दर्ज है. इसको लेकर आरएस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है