अररिया क्रिकेट एकेडमी ने प्रशांत क्रिकेट क्लब को हराया
खेल को लेकर खिलाड़ियों में दिखा भारी उउत्साह
अररिया. अररिया कॉलेज स्टेडियम में 35 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन के 17 वें मैच में खेले गये अररिया क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रशांत क्रिकेट क्लब, जोगबनी को 44 रनों के अंतर से पराजित किया. अररिया क्रिकेट एकेडमी की इस जीत के नायक आदर्श सिन्हा रहे. जिन्होंने बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों से बेहतरीन खेल का आगाज किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अररिया क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 25 ओवरों में 07 विकेट खोकर 218 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशांत क्रिकेट क्लब की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी व पूरी टीम 24.3 ओवरों में 174 रनों पर सिमट गई. अररिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से आदर्श सिन्हा ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा व 4.3 ओवर में 34 रन देकर 04 महत्वपूर्ण विकेट झटके. मैच के अंत में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (55 रन व 4 विकेट) के लिए आदर्श सिन्हा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में सुमित शर्मा स्कोरर की भूमिका में थे. जबकि गोपाल व अश्विनी कुमार ने अंपायरिंग का जिम्मा संभाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
