ट्रक से 181 कार्टन शराब बरामद
चालक व उप चालक गिरफ्तार
अररिया. नरपतगंज पुलिस ने मद्य निषेध इकाई पटना से प्राप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त की गयी. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नरपतगंज पुलिस को मद्य निषेद्य इकाई पटना से सूचना प्राप्त हुआ कि एक ट्रक में शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर असम से अररिया होते हुए कही जाने वाला है. सूचना मिलते हीं फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में नरपतगंज थाना के सामने एनएच 27 पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग शुरू किया गया. इस क्रम में उक्त ट्रक के आने पर उसे रोक कर तलाशी लेने लगा. तलाशी लेने पर ट्रक से 181 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुई. मौके से वाहन चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक की पहचान असम राज्य के धुबरी जिला निवासी मनोवर हुसैन व उप चालक की पहचान वैशाली जिला निवासी अमित कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के माध्यम से शराब तस्करी के संगठित गिरोह में शामिल कुछ अन्य तस्करों के बारे में पता चला है. जिनके विरुद्ध नरपतगंज थाना कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. गिरफ्तार दोनों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
