एसडीओ ने अस्पताल का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान मरीजों से की बात

By PRAPHULL BHARTI | January 8, 2026 8:20 PM

फारबिसगंज. कड़ाके के ठंड के बावजूद एसडीओ रंजीत कुमार रंजन बुधवार की देर रात अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंच कर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में एसडीओ ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड, अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप बनाये गये हेल्प डेस्क सहित पूरे अस्पताल परिसर का ना केवल निरीक्षण किया. बल्कि अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड व सामान्य वार्ड में इलाजरत मरीजों व मरीजों के मौजूद परिजनों से बातें की. अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी ली. एसडीओ ने अस्पताल में इलाजरत मरीजों से जानकारी ली कि अस्पताल में सरकार द्वारा जो स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. वह इलाजरत मरीजों को मिल रहा है कि नहीं. एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में इस बात की भी जानकारी ली कि रोस्टर के अनुसार चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर मौजूद हैं कि नहीं. हालांकि देर रात जिस समय एसडीओ अनुमंडलीय अस्पताल औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो डॉ संतोष भगत के अलावा जीएनएम व एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी ऑन ड्यूटी मिले जो अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजों के उपचार में लगे दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है