ओटीपी मांगकर डेढ़ लाख की फर्जी निकासी
पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत निवासी एक किसान को बिजली की सब्सिडी दिलाने के नाम पर पहले तो गिरोह ने ओटीपी मांगा. जब किसान ने ओटीपी दिया तो फर्जी तरीके से उनके खाते से एक घंटे के अंदर अलग-अलग तीन बार में फर्जी तरीके से लगभग डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर ली. निकासी के बाद जैसे ही किसान का मोबाइल हैक किया गया तो जानकारी मिलते ही वह परेशान हो गया. इसके बाद पहले तो बैंक को फोन कर खाता लॉक कराया गया. उसके बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को आपबीती सुनाते हुए प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया. हालांकि पुलिस के द्वारा भी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर फर्जीवाड़े करने वाले गिरोह तक पहुंचने की कोशिश करने लगा. जैसे ही सिलसिला आगे बढ़ा कि गिरोह के द्वारा आनन फानन में 50 हजार को वापस भेजा. लेकिन अब भी 01 लाख वापसी को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित किसान फतेहपुर निवासी अशोक कुमार ने बताया कि मेरे मोबाइल पर 05 जनवरी 2026 को मोबाइल नंबर संख्या 906546 3060 से फोन आया. उन्होंने पहले बताया कि आपका बिजली बिल का सब्सिडी आपको नहीं मिल रहा है. उसे पर हमने बोले हां. इसके बाद उन्होंने बोला कि हम बिजली विभाग से बोल रहे हैं. आप इस नंबर पर 10 रुपये भेज दीजिए. इसके बाद उन्होंने 10 भेजने के लिए ओटीपी भेज दिया. जैसे ही ओटीपी दिया कि आधा घंटा तक के लिए मोबाइल को हैक कर पहले तो 90 हजार, 09 हजार व 58 हजार का फर्जी तरीके से निकासी कर लिया गया. जब मोबाइल हैक किया गया तो मोबाइल से सभी ऑप्शन गायब हो गया.जब बाद में मैसेज मिला तो फर्जीवाड़ा कर ठगी कर लिया गया था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
बाइक चोरी को लेकर थाने में दिया आवेदन
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के फरही वार्ड संख्या 02 से एक बाइक चोरी हो गयी. पीड़ित बाइक मलिक ने नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है. हालांकि आवेदन मामले में पुलिस के द्वारा जांच किया जा रहा है. आवेदन में फ़रही वार्ड 06 निवासी गुड्डू कुमार ने बताया कि फरही वार्ड संख्या 02 रामानंद गोइत के दरवाजे पर गये थे. जहां पर दर्जनों की संख्या बाइक लगी थी. घंटों बाद जब भोज खाकर वापस लौटा तो मेरा बाइक गायब था. काफी खोजबीन के बाद सुराग नहीं मिलने पर नरपतगंज थाना में आवेदन देने की बात कही. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
