फारबिसगंज में रामकथा महोत्सव का आयोजन

चौथे दिन मनाया गया राम जन्मोत्सव

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 8, 2026 7:48 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज स्थित श्री सिद्धसागर भवन में सनातन सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित रामकथा महोत्सव श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में संपन्न हो रहा है. इस पावन अवसर पर ब्रह्मलीन संत आचार्य रामसुख दास महाराज के अनुयायी बालसंत श्री हरिदास महाराज द्वारा रामकथा का रसपूर्ण वाचन किया जा रहा है. रामकथा महोत्सव के चौथे दिन राम जन्मोत्सव धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया. जैसे हीं भगवान श्रीराम के जन्म का प्रसंग आया, पूरा पंडाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा. श्रद्धालु भक्ति में झूम उठे व वातावरण भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं के बीच सजीव झांकियां भी निकाली गई, जिसने सभी का मनमोह लिया. प्रसंग में बालसंत श्री हरिदास महाराज ने मानव शरीर के अंगों के महत्व पर विशेष व्याख्या की. उन्होंने बताया कि मानव शरीर ईश्वर की अनुपम रचना है व प्रत्येक अंग का अपना आध्यात्मिक व नैतिक महत्व है. उन्होंने श्रोताओं को सदाचार, संयम व भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. इस रामकथा महोत्सव के आयोजन में आयोजक शोभा देवी, मुन्नी लाल साह, अनीता देवी व बबलू साह की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय समाजसेवियों व सहयोगकर्ताओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. आयोजन को सफल बनाने में हरेंद्र फिटकिरीवाला, मांगिलाल गोल्यान, वीरेंद्र कुमार, अंजनी सिंह, शिव फिटकिरीवाला, मोतीलाल गोल्यान, विनीत केशरी, विजय केशरी व सुषमा फिटकिरीवाला ने सक्रिय भूमिका निभायी. इनके परिश्रम से रामकथा महोत्सव सुचारु रूप से संपन्न हो रहा है, जिसके लिए आयोजकों व श्रद्धालुओं ने आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है