सीमा पर तैनात जवान रहें सतर्क : एसडीपीओ

एसडीपीओ ने इंडो-नेपाल सीमा का लिया जायजा

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 9, 2026 6:53 PM

कुर्साकांटा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को एसडीपीओ सुशील कुमार ने इंडो-नेपाल बार्डर के रास्ते का जायजा लिया. इस क्रम में उनके साथ सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, कुआड़ी थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा सहित एसएसबी व पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी शामिल थे. सीमा निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने सीमा पर तैनात जवानों को सचेत रहने क़ा निर्देश दिया. इस दौरान एसडीपीओ श्री कुमार ने नेपाल सीमा से सटे थानावार गांव की संख्या से भी अवगत हुए. वहीं थानावार नेपाल से दूरी, पगडंडी रास्तों व सीमावर्ती गांवों की जानकारी ली व हर परिस्थिति में चौकस रहने का निर्देश दिया. इधर एसडीपीओ ने संबंधित थानाध्यक्ष को कार्यक्रम के मद्देनजर गश्ती व चेकिंग तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों से आने जाने वाले लोगों की निगरानी करने, उनका प्रोफाइल बनाने, संदिग्धों की अलग सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. संदिग्धों पर पैनी निगाह के साथ संघनता से जांच करने की बात कही. एसएसबी के अधिकारियों ने कहा कि अराजक तत्व भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा न उठा सके व भारत विरोधी तत्व भारतीय सीमा में प्रवेश करने के संदेह को गंभीरता से देखते हुए पगडंडियों सहित कई प्रमुख स्थानों पर जवानों की संख्या बढ़ाते हुए गश्त तेज कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है