योजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा करें
अधिकारी ने की योजनाओं की समीक्षा
कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीआरडीए निदेशक सौरभ कुमार ने बताया कि बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राशन कार्ड, कृषि, स्वास्थ्य, मनरेगा, आंगनबाड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. इसके साथ ही संचालित योजना निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने, योजना संचालन में जारी निर्देश का पालन करने सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी गयी. निदेशक ने बताया कि प्रखंड के सभी विभाग के अधिकारियों को जारी निर्देश का पालन करने, संचालित योजना की लगातार मॉनिटरिंग करने के साथ निर्देशानुसार योजना का संचालन शामिल है. इस मौके पर एनइपी निदेशक विमल कुमार, बीडीओ नेहा कुमारी, आरडीओ सह बीइओ संयम राज, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, बीसी श्यामनंदन प्रसाद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार सहित कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
