दिनेश झा हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार
शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
पूर्णिया के एक अस्पताल में इलाजरत थे तीनों आरोपित फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के रमई पंचायत में हुए दिनेश झा हत्याकांड मामले फरार चल रहे तीन आरोपितों को फारबिसगंज पुलिस ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. जबकि उक्त कांड के अन्य आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. जानकारी अनुसार घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही थी. इस क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि कांड के तीन आरोपित पूर्णिया के एक अस्पताल में इलाजरत हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अनि सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, कांड के अनुसंधानकर्ता अनि शशिधर सिंह सदल बल पूर्णिया पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों आरोपी में चंदेश्वर झा पिता तनुक लाल झा, टुनटुन झा उर्फ शैलेश झा पिता चंदेश्चर झा, सुशीला देवी पति चंदेश्वर झा रमई थाना फारबिसगंज निवासी है. मालूम हो कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों का इलाज पूर्णिया के एक अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है. मालूम हो कि विगत दिनों थाना क्षेत्र के रमई पंचायत के वार्ड संख्या 05 में जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के दिनेश झा व उनके भाई धनंजय झा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. गंभीर रूप से घायल दिनेश झा की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. जबकि गंभीर रूप से घायल धनंजय झा अब भी इलाजरत है. घटना के बाद मृतक दिनेश झा की पत्नी आरती देवी के फर्द बयान पर पुलिस ने 10 नामजद व 08 से 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मृतक की पत्नी आरती देवी ने दर्ज प्राथमिकी में चन्देश्वर झा, टुनटुन झा उर्फ शैलेश झा, श्रवण झा, फुद्दू झा, सुशीला देवी, सतीश झा, सोना बाबू उर्फ कन्हैया, अंजली कुमारी, कुंदन झा, विकास झा को नामजद आरोपित किया है. घटना के बाद पुलिस महज तीन नामजद आरोपित को ही गिरफ्तार कर पायी है. शेष 07 नामजद आरोपित अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. अपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने उक्त कांड में तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है. इलाज समाप्त हो जाने के बाद गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
