32.39 ग्राम सोना जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
बरामद सोना भारत से नेपाल की ओर ले जाया जा रहा था
जोगबनी. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल जोगबनी ने बीते गुरुवार को आई समवाय जोगबनी की टीम ने विशेष संयुक्त छापेमारी के दौरान 32.39 ग्राम तस्करी का सोना व एक मोबाइल फोन जब्त किया. यह कार्रवाई जोगबनी- बथनाहा मुख्य मार्ग पर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 179/02 के निकट भारतीय क्षेत्र के लगभग 04 किलोमीटर अंदर की गयी. बरामद सोना भारत से नेपाल की ओर ले जाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो सज्जाद (58 वर्ष), पिता स्वर्गीय सफीद, निवासी खैरा गढ़िया वार्ड संख्या 11, थाना नरपतगंज, जिला अररिया व मो समीरउद्दीन (32 वर्ष), पिता मो मुस्तफा, निवासी खैरा गढ़िया वार्ड संख्या 08, पो खैरा चंदा, थाना नरपतगंज, जिला अररिया के रूप में की गयी. एसएसबी अधिकारियों के अनुसार आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त सोना, मोबाइल फोन व दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग, फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
