डीएमयू पैसेंजर के लेट होने से यात्री परेशान
कनेक्टिंग ट्रेन के छूटने का सता रहा डर
जोगबनी. शनिवार को जोगबनी से खुलने वाली कटिहार डीएमयू पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से रवाना हुई. ट्रेन के विलंब से खुलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें कटिहार से आगे की ट्रेन पकड़नी थी लेकिन ट्रेन के लेट होने से उनकी कनेक्टिंग ट्रेन छूटने का डर सता रहा है. वहीं ट्रेन के विलंब होने का कारण बताया गया कि पैसेंजर ट्रेन में अतिरिक्त (एक्स्ट्रा) डीजल इंजन जोड़े जाने के कारण परिचालन प्रभावित हुआ जिससे ट्रेन के आने-जाने में देरी हुई. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक विमल कुमार ने बताया कि आठ जनवरी की संध्या से डेमो पैसेंजर ट्रेन में डीजल इंजन लगाया गया है. हालांकि इसके कारणों की विस्तृत जानकारी वरीय अधिकारी हीं दे सकते हैं. इधर ट्रेन के बार-बार विलंब से चलने को लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है. यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि रोजमर्रा की यात्रा करने वालों को परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
