सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By PRAPHULL BHARTI | January 10, 2026 8:49 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के फारबिसगंज कॉलेज के समीप शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बाइक सवार 35 वर्षीय मो अलीम पिता मो कैय्यूम पोठिया वार्ड संख्या 06 प्रखंड फारबिसगंज निवासी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उक्त युवक शुक्रवार की देर शाम बाइक से अपने घर पोठिया से फारबिसगंज के परवाहा में स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर किसी आवश्यक कार्य से जा रहा था. जैसे ही फारबिसगंज कॉलेज ओवरब्रिज के समीप पहुंचे थे कि उनका बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया. इस घटना में उक्त बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि मृतक के एक परिजन ने बताया कि ऐसा आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उक्त बाइक सवार को ठोकर मार दिया होगा. जिससे बाइक सवार का बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया होगा. जिसमें उक्त बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर की पुलिस व स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों में आशुतोष कुमार मिश्रा, शशिधर सिंह सदल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटित घटना के जांच में जुट गये. मृतक के परिजनों को घटित घटना की सूचना दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौत के बाद मृतक के घर परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक दो भाई, दो बहन में दूसरे नंबर पर थे. उन्हें दो पुत्री है. वे मेहनत मजदूरी कर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है