तस्करी का 278 किलो गांजा जब्त

एसएसबी 52वीं व कुआड़ी थाना ने की संयुक्त कार्रवाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 10, 2026 7:17 PM

कुर्साकांटा. एसएसबी 52 वीं बीओपी लैलोखर व कुआड़ी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार की देर रात नेपाल की तरफ से तस्करी का गांजा लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहे तस्करों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में 278 किलो गांजा बरामद किया गया. हालांकि अंधेरे का लाभ उठाते हुए तस्कर भाग गया. जानकारी देते एसएसबी 52 वीं के सहायक कमांडेंट मोहित भार्गव के निर्देश पर निरीक्षक सामान्य विश्वनाथ घोष के नेतृत्व में नाकेबंदी की गयी. रात के लगभग 10:15 बजे भारत नेपाल पीलर संख्या 169 से 169(1) के बीच ड्यूटी पर तैनात नाका पार्टी को संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ. इसी दौरान कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर जवान मौके की ओर बढ़े तो देखा कि नेपाल तरफ से कुछ लोग कुछ सामान लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा है. जवानों को देखते हीं तस्कर सामान फेंककर अंधेरा व घना कोहरा का लाभ उठाते हुए नेपाल की ओर फरार हो गया. नाका पार्टी जब उक्त स्थल की तलाशी ली तो पीलर संख्या 169 (1) के पूर्व लगभग 800 मीटर नो मेंस लैंड के पास भारतीय सीमा के अंदर 09 सफेद प्लास्टिक बोरे में बरामद किया गया. जांच में बोरे के अंदर गांजा जैसा पदार्थ पाया गया. ड्रग डिटेक्शन किट से जांच करने पर गांजा प्रमाणित हुआ. वहीं बरामद गांजा 278 किलोग्राम के विरुद्ध कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई को लेकर कुआड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया गया. कार्रवाई में कुआड़ी थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा, एसएसबी के निरीक्षक विश्वनाथ घोष, उप निरीक्षक हिमांशु रस्तोगी, मुख्य आरक्षी कृष्ण लकड़ा, पूरन लाल, आरक्षी रोहित कुमार व मिथुन कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है