कालाबलुआ में भागवत कथा का समापन

भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु

By PRAPHULL BHARTI | January 10, 2026 7:59 PM

परवाहा. जय श्रीराम सेवा संघ के तत्वावधान में रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कालाबलुआ स्थित शिव मंदिर के समीप 03 जनवरी से आयोजित 08 दिवसीय विशाल भागवत कथा का शनिवार को श्रद्धापूर्वक समापन हो गया. इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. भागवत कथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक वृंदावन मथुरा से आये स्वामी दिनेशानंद उपाध्याय जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण सहित भगवान के विभिन्न अवतारों, लीलाओं व उनके जीवन संदेशों का भावपूर्ण कथा-वाचन किया. उन्होंने कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को सनातन धर्म की महत्ता बताते हुए धर्म, भक्ति, संस्कार व सदाचार के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. स्वामी ने कहा कि भागवत कथा केवल श्रवण का विषय नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने का माध्यम है. समापन के अवसर पर विधिवत हवन व आरती का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसके पश्चात महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ ठोंगा घाट स्थित नदी में कलश का विसर्जन कर धार्मिक कार्यक्रम का समापन किया. इस मौके पर मनोज पूर्वे, प्रदीप साह, योगेंद्र शर्मा, रूपेश यादव, रौशन पूर्वे, नितेश पूर्वे, रेशम यादव, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र पूर्वे, रिंटू पूर्वे, सूरज महतो, नीरज महतो, अमित महतो, विकास महतो, मिथिलेश झा, मुन्ना राय, राहुल जायसवाल, सूरत चौधरी, हर्षित राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है