कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व समान भागीदारी करें सुनिश्चित: डीएम
उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
अररिया. महिला व बाल विकास निगम पटना व जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन डएचईडब्ल्यू के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले लैगिंग उत्पीड़न, हिंसा व उत्पीड़न संबंधी मामलों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले लैंगिग उत्पीड़न, निवारण, प्रतिषेध अधिनियम 2013 के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी विनोद दूहन ने किया. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विनोद दूहन ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा, सम्मान व समान भागीदारी सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों में पोस अधिनियम के अंतर्गत आईसीसी के गठन व इसका प्रभावी क्रियान्वयन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया. प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर ने प्रतिभागियों को पोस अधिनियम 2013 से संबंधित महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. इस क्रम में उन्हें शिकायत की प्रक्रिया, आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका व व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया गया. मौके पर डीपीओ आईसीडीएस ने पोस अधिनियम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि यह अधिनियम कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने, लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम, शिकायत दर्ज करने की स्पष्ट प्रक्रिया व पीड़ित महिलाओं को न्याय व संरक्षण सुनिश्चित करने हेतु बनाया गया है. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, नगर निकाय, बैंक, जीविका सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को लैंगिक संवेदनशीलता, कानून के प्रति जागरूकता व कार्यस्थल पर सुरक्षित व सम्मानजनक वातावरण निर्माण की दिशा में प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
