90 बोरा यूरिया लदा पिकअप जब्त

रात्रि गश्ती के दौरान की कार्रवाई

By PRAPHULL BHARTI | January 9, 2026 8:07 PM

सिकटी. गुरुवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के गदहकाट मोड़ के समीप 90 बोरा यूरिया लदे पिकअप को सिकटी पुलिस ने जब्त कर लिया. बीएओ राजीव कुमार ने शुक्रवार को आवेदन देकर अअज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी देते सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि पुअनि सकलदीप यादव पुलिस बल के साथ गुरुवार की रात्रि गश्ती में थे. इस दौरान गदहकाट मोड़ पर अज्ञात वाहन संख्या बीआर 38 एजी पर लोड 90 बोरा यूरिया को संदेह के आधार पर जब्त कर लिया गया. जबकि वाहन में उर्वरक की कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया. मामले में बीएओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि यह उर्वरक अधिनियम धारा 1985 व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन है. जो पुलिस अभिरक्षा में सिकटी थाना में रखा गया है. सिकटी थाना में आवेदन देकर वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है