डीएम ने सुनी लोगों की फरियाद

कई मामलों का किया ऑन द स्पाॅट निष्पादन

By PRAPHULL BHARTI | January 9, 2026 8:11 PM

जनता दरबार में प्राप्त अधिकांश शिकायत भूमि व राजस्व विभाग से संबंधित, अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक जिलाधिकारी के जनता दरबार में अलग-अलग शिकायत लेकर पहुंचे 68 फरियादी अररिया. जिलाधिकारी के जनता दरबार में शुक्रवार को 68 फरियादी अपनी अलग-अलग समस्या व शिकायत लेकर पहुंचे. इसमें अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे. जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को न्यायोचित कार्रवाई यथाशीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित मामलों के निष्पादन में एकरूपता लाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिये. आम जिलावासियों की समस्या के त्वरित समाधान को लेकर आयोजित जिलाधिकारी के जनता दरबार में जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें राजस्व व भूमि सुधार विभाग से संबंधित थे. इसमें म्यूटेशन, परिमार्जन, अतिक्रमण, दखल-कब्जा, सीमांकन सहित भूमि विवाद से जुड़े अन्य मामले शामिल थे. इसके अतिरिक्त शिक्षा, सेवानिवृत्ति पेंशन, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड व स्वच्छता ग्राही चयन संबंधी शिकायतें भी जनता दरबार में प्राप्त हुए. इसमें से कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. शेष मामलों के यथाशीघ्र निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. जनता दरबार में परिवादी शहिदुर्रहमान ने रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण किये जाने के बाद मुआवजा के भुगतान से जुड़ी शिकायत से जिलाधिकारी को अवगत कराया. परिवादी नूर मोहम्मद ने अपनी जमीन पर घर बनाने से पड़ोस के लोगों के रोकने, सीताराम मंडल व अन्य ने ऋण वसूली के संबंध में, परिवादी पंचानंद साह ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से नाम हटाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया. जनता दरबार के उपरांत प्राप्त शिकायतों के तत्काल समाधान को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी डीसीएलआर, अंचलाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारियों को भूमि विवाद से संबंधित मामलों में न्यायोचित कार्रवाई में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने अंचल स्तर पर हर शनिवार आयोजित होने वाले जनता दरबार में प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने व निर्णयों में एकरूपता लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, डीडीसी रोजी कुमारी, डीइओ संजय कुमार, डीसीएलआर अररिया व फारबिसगंज, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है